लॉक डाउन में लगभग सभी शो रूम बंद पड़े थे. जैसे जैसे लॉक डाउन खुला तब धीरे धीरे लोग गाडी खरीदने के लिए शो रूम में भीड़ जमने लगी है. मगर अभी भी कुछ लोग इस दिवाली और धनतेरस के लिए इंतजार कर रहे थे ताकि इस शुभ मुहृत पर नए गाडी खरीद सके.
अगर आप अभी इस फेस्टिव सीजन में स्कूटी खरीदना चाहते हैं तो TVS का Jupiter आपके लिए सही रहेगा। माइलेज और टेक्नोलॉजी के मुकाबले TVS का Jupiter बहुत आगे है.
यह स्कूटी माइलेज के हिसाब से दूसरों से 15 फीसदी ज्यादा आती है. इसकी कीमत भी बहुत ही कॉम्पिटिटिव है.
बाजार में TVS का बहुत सारे Model उपलब्ध है. उनमे से चार मॉडल जैसे की TVS Jupiter, TVS Jupiter ZX, TVS Jupiter ZX Disc, TVS Jupiter Classic उपलब्ध है.
TVS Jupiter की कीमत की लिस्ट हम निचे प्रदान कर रहे हैं.
TVS Jupiter | Rs. 64,000 |
TVS Jupiter ZX | Rs. 66,000 |
TVS Jupiter ZX Disc | Rs. 69,600 |
TVS Jupiter Classic | Rs. 70,900 |
हम सभी को पता है टीवीएस का जुपिटर मॉडल बहुत ही पॉपुलर है. इनमे से TVS Jupiter ZX मॉडल में कंपनी ने कुछ नया करने की मोशिस की है जो की ग्राहकों को बहुत ही पसंद आ रहा है.
TVS Jupiter ZX में आपको डिजिटल सपपेडोमेटेर(Digital Speedometer) देखने को मिलेगा। इसके आलावा फ्यूल सेव करने के लिए इसमें एक Eco Mode भी दिया गया है. इस Eco Mode का इस्तेमाल करके एक ब्यक्ति 15% तक फ्यूल की बचत हो सकती है.
TVS Jupiter ZX का यह एक मोड मोबाइल में बैटरी सावेर की तरह काम करता है. स्पेस की मामले की बात करें तो इसमें आपको 21 लिटिर का स्पेस मिल जाता है. और इसमें आपको मोबाइल चार्जिंग करने की सॉकेट भी मिल जाती है.
इसके आलावा इसमें आपको Tubeless Tyre, Alloy Wheels भी मिलते हैं जो की इस स्कूटर और भी खास बनाते हैं.